वेबसाइट बनाने का तरीका हिंदी में
blogger par blog kaise banaye हेलो फ्रेंड्स मेरा नाम संदीप टाक है मैं आपका sandeepp tak वेबसाइट पर स्वागत करता हूं आज हम जानेंगे ब्लॉगर पर न्यू वेबसाइट ब्लॉग कैसे बनाएं अगर आप इंटरनेट का उपयोग करते हैं तो आप जरूर जानते हो वेबसाइट क्या है ऑनलाइन बहुत सारी वेबसाइट पर आप हर रोज सर्च करते हैं और उस पर विजिट करते हैं सबसे पॉपुलर वेबसाइट फेसबुक टि्वटर इंस्टाग्राम गूगल है आप भी अपनी गूगल पर वेबसाइट ब्लॉग फ्री में बना सकते हैं और अपना ऑनलाइन बिजनेस कर सकते हैं पर्सनल ब्लॉग और प्रोफेशनल ब्लॉग बना सकते हैं आपकी पसंद की कैटेगरी पर अपना ब्लॉग बनाकर पैसे कमा सकते हैं बहुत सारे लोग ऑनलाइन घर बैठे इंटरनेट से पैसे कमा रहे हैं गूगल ऐडसेंस के बारे में आप सभी लोग जानते होंगे अपनी वेबसाइट पर ऐडसेंस ऐड लगाकर पैसे कमाए जा सकते हैं आइए जानते हैं ब्लॉगर पर ब्लॉग कैसे बनाएं हिंदी में जानकारी
![]() |
Google Par Website Kaise Bnaye |
न्यू वेबसाइट ब्लॉग बनाने के लिए क्या होना चाहिए
1. इंटरनेट/ वाईफाई2. गूगल - जीमेल अकाउंट
3. कंप्यूटर या मोबाइल फोन
ब्लॉगर पर ब्लॉग कैसे बनाएं हिंदी में जानकारी
ब्लॉगर गूगल का प्रोडक्ट है और यह बिल्कुल फ्री है और इस बार ब्लॉग वेबसाइट बनाना बहुत आसान है विदाउट कोडिंग नॉलेज के हम अपनी वेबसाइट डिजाइन कर सकते हैं इसमें हमें फ्री ब्लॉगर सब्डोमेन मिल जाता है फ्री थीम मिल जाती है इसको कस्टमाइज करना बहुत आसान है
स्टेप्स फॉलो करें
1. सबसे पहले blogger.com पर जाएं
2. अपना जीमेल अकाउंट लॉगिन करें
अगर आपके पास जीमेल नहीं है तो आप यह पोस्ट पढ़े जीमेल अकाउंट कैसे बनाएं
3. न्यू ब्लॉग पर क्लिक करें
4. आपके सामने न्यू पेज खुलेगा उसने आपको अपने ब्लॉक का नाम टाइटल डालना ह
5. एड्रेस लिखें - जैसे कि मैंने आपको कहा यहां पर आपको फ्री सब्डोमेन मिलता है शब्दों में बनाने के लिए अपनी वेबसाइट का नाम डालें बिना स्पेस दिए और अगर वह मौजूद नहीं है तो नाम में बदलाव करके सब्डोमेन बनाएं
6. किसी भी एक टेंप्लेट को सिलेक्ट करें
7. क्रिएट ब्लॉग बटन पर टैप करें
8. न्यू पोस्ट लिखें - ब्लॉग बनाने के बाद उसने पोस्ट लिखना होता है पोस्ट लिखने के लिए न्यू पोस्ट टेप करें
9. पोस्ट टाइटल - जो भी पोस्ट आप लिख रहे हैं टाइटल
10 - आर्टिकल लिखें
11. अब पोस्ट को पब्लिश करें
दोस्तों अब आपका ब्लॉगर पर फ्री ब्लॉग वेबसाइट बनकर तैयार है अब आप अपनी वेबसाइट पर अच्छा-अच्छा आर्टिकल लिखें जिससे आपके ब्लॉग पर ऑर्गेनिक ट्रैफिक आए और आपको ऐडसेंस अप्रूवल मिले और आप अपने ब्लॉग से पैसे कमा सकें
दोस्तों आज हमने जाना ब्लॉगर पर वेबसाइट बनाने का तरीका हिंदी में उम्मीद है यह जानकारी आपको पसंद आएगी और ऐसे ही और जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग पर दी गई बाकी की पोस्ट पढ़े हैं और इस आर्टिकल को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ज्यादा से ज्यादा शेयर करें धन्यवाद जय हिंद जय भारत
रिलेटेड कीवर्ड-website kaise banaye mobile se in hindi,website banane wale ka number,website kaise banaye video,website banane wale ka contact number,free me website banane ka tarika,apni website kaise banaye mobile se,blogger,blog banane ka tarika