Blogger Blog Template को Change कैसे करें
Blogger Blog Ki Theme (Template) Kaise Change Kare | How To Change Blogger Templates (Theme). kisi bhi blog ke liye SEO jitna important hota hai utna hi Template bhi important hai. Responsive Template chunna, SEO Friendly Template hona, Mobile Friendly Tempalte honaBlogger Blog Template को Change कैसे करें, हेलो फ्रेंड्स मेरा नाम संदीप टाक है मैं आपका Sandeep Tak - Aao Kuch Naya Sikhe वेबसाइट पर स्वागत करता हूं आज हम जानेंगे ब्लॉगर ब्लॉग की टेंप्लेट चेंज कैसे करें इससे पहले हमने जाना BLOGSPOT पर BLOG कैसे बनाएं BLOG बनाने के बाद आप अपने Blog पर Custom Theme अपलोड कर सकते हैं custom theme UPLOAD करने के फायदे आपकी वेबसाइट प्रोफेशनल दिखने लगती है साथ ही रेस्पॉन्सिव और फास्ट लोडिंग हो जाती है आप अपने Blog की कैटेगरी के अनुसार अपना theme सिलेक्ट कर सकते हैं अपने मनपसंद का लेआउट ले सकते हैं custom theme paid और फ्री दोनों मौजूद है पर अगर आपका बजट नहीं है तो आप वही theme फ्री यूज कर सकते हैं
Blog Template चेंज क्यों करें
ब्लॉगर पर Blog बनाने पर हमें गूगल की तरफ से है फ्री BLOGSPOT Theme मिलती है पर उन पर आपको सोशल विजिट फॉर ब्लॉगर अदर विजेट्स नहीं मिलते और ब्लॉगर पर आपकी कैटेगरी के हिसाब से theme नहीं मिलता इसलिए हमें अपने Blog पर custom theme अपलोड करना चाहिए फ्री Theme DOWNLOAD करने के लिए आप गूगल कर सकते हैं
Blogger Blog Template कैसा होना चाहिए
Blog का tTmplate कैसा हो जान लेना बहुत जरूरी है अगर आपके ब्लॉग template अच्छा अपलोड होगा तो आपकी वेबसाइट पर ट्रैफिक आएगा
Mobile Friendly Blogger Template
ज्यादातर विजिटर्स मोबाइल से ही आते हैं गूगल ने भी मोबाइल फास्ट template मोबाइल फ्रेंडली होना चाहिए ताकि गूगल आपकी पोस्ट को जल्दी इंडेक्स कर ले मोबाइल फ्रेंडली होने के कारण आपके Blog पर ऑर्गेनिक ट्रेफिक अच्छा आएगा
SEO Friendly Template
टेंप्लेट सियो फ्रेंडली होना चाहिए आपका Blog गूगल सर्च में जल्द ही इंटेक्स हो जाए और Blog का कस्टमाइजेशन आपको फायदा दे सके
Fast Loading Blogger Template
template फास्ट लोडिंग होना चाहिए ज्यादातर विजिटर्स उन्हीं वेबसाइट पर ज्यादातर रहते हैं जिनकी वेबसाइट फास्ट लोडिंग हो अगर आपकी वेबसाइट पोस्ट ज्यादा लोडिंग लेगी तो विजिटर्स किसी और Blog पर चला जाएगा
Blog स्पीड चेक करने के लिए आप गूगल वेबस्पीड टूल पर चेक कर सकते हैं
वेबसाइट लोडिंग भी आपकी पोस्ट इंडेक्स होने में अहम भूमिका निभाती है
Blogger Blog Template को Change कैसे करें
1. सबसे पहले blogspot.com पर जाएं
2. अपने जीमेल अकाउंट से लॉगिन करें
3. APP के सामने ब्लॉगर डैशबोर्ड है

4. Theme पर क्लिक करें
5.3 डॉट्स पर क्लिक करें
6. रीस्टोर पर टेप करें
7. अपलोड पर टैप करें
8. अब अपना टेंप्लेट अपलोड कर दे
अब आपका ब्लॉगर custom theme अपलोड हो गया है
नोट - theme अपलोड करने से पहले Blog का बैकअप जरूर डाउनलोड कर ले कोई भी प्रॉब्लम होने पर आप दोबारा बैकअप अपलोड कर दे
दोस्तों आज हमने जाना Blogger Blog Template को Change कैसे करें यह UPLOAD कैसे करें उम्मीद है यह जानकारी आपको पसंद आएगी और कोई प्रॉब्लम होने पर आप हमें कमेंट कर जरूर पूछें और ऐसे ही और जानकारी के लिए हमारे Blog पर दी गई बाकी की पोस्ट पढ़ें इस पोस्ट को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ज्यादा से ज्यादा शेयर करें थैंक्स जय हिंद जय भारत